सामान्य ज्ञान
Table of Contents
Q 1– बादलों की दिशा एवं गति को मापने वाला यंत्र कहलाता है?
उत्तर – नेफोमीटर
Q 2– बाबा बूदन की पहाडि़याँ किस राज्य में स्थित है तथा यहां से कौन सा खनिज निकाला जाता है?
उत्तर – कर्नाटक, लौह-अयस्क
Q 3 – संयुक्त राज्य अमेरिका तथा कनाडा की सीमा रेखा बनाने वाली अक्षांश रेखा जो कि सबसे शांत सीमा के नाम से जानी जाती है, का नाम बताएं –
उतर – 490 समानान्तर अक्षांश रेखा
Q 4– एक ही समय में किसी पौधे में फूल, किसी में फल तथा कुछ में पतझड़ किस वन की विशेषता है, जबकि वहाँ ऋतु परिवर्तन भी नहीं होता है?
उत्तर – उष्णकटिबंधीय वर्षा वन
Q 5– छोटानागपुर को, औद्योगिक भारत का हृदय कहा जाता है, कारण?
उत्तर – यह क्षेत्र खनिज तथा शक्ति संसाधन से समृद्ध है।
Q 6– ओजोन परत का कार्य है –
उतर – सूर्य से आने वाली पराबैंगनी किरणों का अवशोषण
Q 7– ‘ग्रीन हाउस’ प्रभाव क्या है?
उत्तर – ग्रीन हाउस अपने भीतर समाहित गर्म वायु को बाहर नहीं निकलने देता।
Q 8– डंकन मार्ग किनके मध्य स्थित है?
उत्तर – दक्षिण अंडमान और लिटिल अंडमान
Q 9– हवाई द्वीप समूह किस महासागर में स्थित है?
उत्तर – प्रशान्त महासागर में
सामान्य ज्ञान 2025 All competitive Exam 2025
Q 10– रेड इंडियन या अमरिकी इंडियन किस प्रजाति के है?
उत्तर – मंगोलियन प्रजाति
Q 11– विश्व में अंगूर उत्पादन, उद्यान-कृषि तथा रेशम कीटपालन कहाँ सुविकसित अवस्था में है?
उत्तर – भूमध्यसागरीय प्रदेश
Q 12– तूतीकोरिन, जो भारत का एक महत्वपूर्ण मत्स्यन पोताश्रय है, किस तट पर स्थित है?
उत्तर – मालाबार तट पर
Q 13– मौसम को प्रभावित करने वाली अधिकतर घटनाएं किस मण्डल में होती है?
उत्तर – क्षोभमण्डल में
Q 14– अमरकंटक पहाड़ी दो भिन्न दिशाओं (पश्चिम एवं पूर्व) में बहने वाली दो नदियों का स्रोत है, वे कौनसी नदियाँ हैं?
उत्तर – नर्मदा एवं महानदी
Q 15– कोंकण रेलवे परियोजना किन राज्यों से होकर गुजरती है? उ
त्तर – महाराष्ट्र-गोवा-कर्नाटक
Q 16– थीन बाँध परियोजना स्थित है?
उत्तर – पंजाब में सवी नदी पर
Q 17– शिवालिक के पर्वतपाद में नदियों द्वारा लाए गए कंकड़ एवं पत्थर से निर्मित मैदान को भारत में किस नाम से जाना जाता है?
उत्तर – भाबर
सामान्य ज्ञान 2025 All competitive Exam 2025
Q 18– विश्व में सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान मासिनराम में औसत वार्षिक वर्षा लगभग होती है –
उतर – 1140 सेंमी
Q 19– कौनसा मत्स्य उत्पादन क्षेत्र अटलांटिक महासागर के उत्तर-पश्चिम भाग में स्थित है?
उत्तर – सेंट पियरी बैंक
Q 20– एक वर्ष में किसी भूमि पर क्रमिक रूप से दो या अधिक फसलों का उत्पादन कहलाता है?
उत्तर – बहुफसली कृषि
Q 21– मृदा की अम्लीयता की समस्या को दूर करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?
उत्तर – चूना
Q 22– सूर्य को आकाश गंगा के केन्द्र की परिक्रमा करने में कितना समय लगता है?
उत्तर – 25 करोड़ वर्ष
Q 23– ‘बरमूडा द्वीप’ किस महासागर में स्थित है?
उत्तर – उत्तर-पश्चिमी पूर्वी प्रशांत महासागर
Q 24– ओजोन परत की क्षरण के कारण इस परत में लगभग 10 मिलियन वर्ग किमी का छिद्र बन गया है, जो स्थित है –
Ans. अंटार्कटिक के ऊपर
Q 25– लौह अयस्क के मुख्य निर्यातक और नौसैनिक अड्डे के रूप में कौनसा भारतीय बन्दरगाह महत्वपूर्ण है
उत्तर – विशाखापत्तनम
Aur GK Question ke Liye Click Here
Aur GK Question ke Liye Click Here
Q 26.बिहार में विश्वविद्यालयों की संख्या कितनी हैं ?
उत्तर—21
Q 27.बिहार का अनुमंडल कितना है ?
उत्तर—101
Q 28.पटना को प्रांतीय राजधानी किसने बनाया था ?
उत्तर—शेरशाह ने
सामान्य ज्ञान 2025 All competitive Exam 2025
Q 29.मूल रूप से बिहार शब्द का अर्थ क्या है ?
उत्तर—बौद्ध मठ
Q 30.बिहार का मुगल साम्रज्य के प्रान्त के रूप में गठन कब हुआ है ?
उत्तर—1580 ई.
Q 31 .बिहार का पृथक प्रान्त के रूप में गठन की मांग प्रस्तुत कब की गई ?
उत्तर—1906 ई.